राज्यPosted at: Jul 16 2024 3:07PM जम्मू कश्मीर में शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की यादव ने
भोपाल, 16 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जम्मू कश्मीर के डोडा क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।
डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए कहा कि डोडा क्षेत्र में सेना के वीर जवानों के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुखदायी है। देश के गौरव व सम्मान की रक्षा के लिए बलिदान हुए सपूतों की वीरता, साहस और समर्पण को यह देश सदैव याद रखेगा। उन्होंने ईश्वर से शहीदों की पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
डोडा क्षेत्र में सोमवार को आतंकवादियों के हमले में चार जवान शहीद हुए हैं और कुछ घायल हैं।
प्रशांत
वार्ता