Wednesday, Sep 18 2024 | Time 05:07 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आज हैदराबाद के प्रवास पर रहेंगे यादव

आज हैदराबाद के प्रवास पर रहेंगे यादव

भोपाल, 15 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज हैदराबाद और सिकंदराबाद (तेलंगाना) के प्रवास पर रहेंगे।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ यादव दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे भोपाल से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे। शाम को वे सिद्दीपेट जिले के स्थानीय पार्टी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शाम को ही वे सिद्दीपेट जिले के कोमूरावेल्ली रेल्वे स्टेशन के शिलान्यास समारोह में शिरकत करेंगे।

रात लगभग साढ़े सात बजे वे सिकंदराबाद में विधानसभा के पोलिंग बूथ अध्यक्षों और बूथ सचिवों के साथ बैठक करेंगे। बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद के पार्टी के अभियान के तहत डॉ यादव इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। देर रात वे हैदराबाद से भोपाल लौटेंगे।

गरिमा

वार्ता

image