Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:27 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


यामाहा ने कई वाहनों का बीएस4 संस्करण पेश किया

यामाहा ने कई वाहनों का बीएस4 संस्करण पेश किया

नयी दिल्ली 30 मार्च (वार्ता) दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने आज अपने सात मोटरसाइकिलों और स्कूटरों का नया संस्करण पेश करने की घोषणा की जिनकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 87,035 रुपये तक और मुंबई में 88,717 रुपये तक है। कंपनी ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ये सभी वाहन भारत स्टेज (बीएस)4 मानक इंजनों वाले हैं। साथ ही इन्हें ऑटो हेडलैंप ऑन (एएचओ) के साथ नये रंगों में पेश किया गया है। उसने बताया कि मोटर साइकिलों में एफजेड-एस एफ1, एफजेड एफ1, फेजर एफ1 और एसजेड आरआर को बीएस4 इंजन के साथ उतारा गया है। दिल्ली में इनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 82,789 रुपये, 80,726 रुपये, 87,935 रुपेय और 67,694 रुपये है। मुंबई में यह क्रमश: 83,525 रुपये, 81,444 रुपये, 88,717 रुपये और 68,296 रुपये है। स्कूटरों में यामाहा फसिनों की एक्स शोरूम कीमत दिल्ली और मुंबई में क्रमश: 54,330 रुपये और 56,315 रुपये, सिग्नस एल्फा (डिस्क) की 54,586 रुपये और 56,638 रुपये तथा सिग्नस एल्फा की 51,369 रुपये और 53,390 रुपये रखी गयी है। अजीत अर्चना वार्ता

There is no row at position 0.
image