Friday, Apr 19 2024 | Time 04:42 Hrs(IST)
image
खेल


यशस्वी, प्रियम, ध्रुव के अर्धशतक, भारत के युवा तुर्क जीते

यशस्वी, प्रियम, ध्रुव के अर्धशतक, भारत के युवा तुर्क जीते

ब्लूमफोंटेन, 19 जनवरी (वार्ता) ओपनर यशस्वी जायसवाल (59), कप्तान प्रियम गर्ग (56) और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (नाबाद 52) के शानदार अर्धशतकों से भारत ने श्रीलंका को अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट के ग्रुप ए के अपने पहले मुकाबले में रविवार को 90 रन से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

भारत ने 50 ओवर में चार विकेट पर 297 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद श्रीलंका को 45.2 ओवर में 207 रन पर निपटा दिया। भारत को टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरना पड़ा। भारत के शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाजों ने रन बटोरे। यशस्वी ने 74 गेंदों पर 59 रन में आठ चौके लगाए। कप्तान प्रियम ने 72 गेंदों पर 56 रन की संयमित पारी में मात्र दो चौके लगाए जबकि ध्रुव ने 48 गेंदों पर नाबाद 52 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया।

यशस्वी ने पहले विकेट के लिए दिव्यांश सक्सेना के साथ 66 रन की साझेदारी की। दिव्यांश ने 27 गेंदों पर 23 रन में तीन चौके लगाए। यशस्वी और तिलक वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। तिलक ने प्रियम के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े। तिलक ने 53 गेंदों पर 46 रन में तीन चौके लगाए।

प्रियम ने फिर ध्रुव के साथ चौथे विकेट के लिए 63 रन जोड़कर भारत को मजबूत स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया। ध्रुव ने सिद्धेश वीर के साथ पांचवें विकेट की अविजित साझेदारी में 63 रन जोड़कर भारत को 297 के स्कोर पर पहुंचा दिया। वीर ने मात्र 27 गेंदों पर नाबाद 44 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया।

श्रीलंका की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पायी और २०७ रन पर घुटने तक गयी। आकाश सिंह, सिद्धेश वीर और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट झटके।श्रीलंका के लिए कप्तान निपुन धनंजय ने 50 और रविन्दु रसंथा ने 49 रन बनाये।

दिन के एक अन्य मुकाबले में पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को सात विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड की टीम मात्र 75 रन पर ढेर कर दिया और तीन विकेट पर 77 रन बनाकर मैच जीत लिया।

राज

वार्ता

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image