बिजनेसPosted at: Feb 12 2024 5:44PM यथार्थ हॉस्पिटल ने एशियन फिदेलिस हॉस्पिटल का किया अधिग्रहण
नयी दिल्ली, 12 फरवरी (वार्ता) यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज ने फरीदाबाद स्थित एशियन फिदेलिस हॉस्पिटल का 116 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया है।
स्वास्थ्य सेवा प्रदाता ने सोमवार को बताया कि उसने खरीद के लिए प्रिस्टिन इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड और उसके शेयरधारकों के साथ निश्चित समझौता किया है।
वर्तमान में वह एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में तीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल संचालित करता है।
यथार्थ अस्पताल के पूर्णकालिक निदेशक यथार्थ त्यागी ने सोमवार को जारी बयान में कहा, ‘‘ यह अधिग्रहण हमारी कंपनी की उत्तर भारत क्षेत्र में अपनी पहुंच बढ़ाने की रणनीति के अनुरूप है।’’
स्वास्थ्य सेवा प्रदाता वर्तमान में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन में अस्पताल संचालित करता है।
एशियन फिदेलिस अस्पताल में 175 बिस्तरों की क्षमता है, जिसे 200 बिस्तरों तक बढ़ाया जा सकता है।
शेखर
वार्ता