Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:13 Hrs(IST)
image
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी


वर्ष 2015 में कैंसर से 87 लाख लोगों की मौत

वर्ष 2015 में कैंसर से 87 लाख लोगों की मौत

नयी दिल्ली, 04 दिसंबर (वार्ता) दुनिया भर में कैंसर से लगभग एक कराेड़ 75 लाख लोग पीड़ित हैं और वर्ष 2015 में इससे 87 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है। ग्लोबल बर्डेन ऑफ डिजिज कैंसर कोलेबोरेशन की ओर से ऑनलाइन प्रकाशित एक नई रिपोर्ट के अनुसार एक दशक में कैंसर के मामलों में 33प्रतिशत की वृद्धि हुयी है। रिपोर्ट के अनुसार वाशिंगटन विश्वविद्यालय की क्रिस्टीना फिजमौरिस और उनके सह-लेखकों ने कैंसर को लेकर अस्पतालों में पंजीकरण और अन्य आंकड़ों के परीक्षण के बाद कैंसर से होने वाली मौतों के बारे में पता लगाया गया है। वर्ष 2005 और 2015 के बीच कैंसर की बीमारियों में 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई । प्रोस्टेट कैंसर विश्व भर में पुरुषों में सबसे आम है। प्रोस्टेट कैंसर से विश्व भर में एक करोड़ साठ लाख पुरुष पीड़ित हैं। सांस नली, श्वसन और फेफड़ों के कैंसर पुरुषों में मौत के प्रमुख कारण हैं। महिलाओं में स्तन कैंसर सबसे आम है। इस प्रकार के कैंसर से 24 लाख महिलाएं पीड़ित है। यह महिलाओं में कैंसर से होने वाली मौतों का प्रमुख कारण भी है। विनोद आजाद वार्ता

There is no row at position 0.
image