Friday, Mar 29 2024 | Time 19:55 Hrs(IST)
image
भारत


बालाकोट पर मोदी के बयान की येचुरी ने की आयोग में शिकायत

बालाकोट पर मोदी के बयान की येचुरी ने की आयोग में शिकायत

नयी दिल्ली 12 मई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बालाकोट एयर स्ट्राइक के बारे में ताजा बयान से विवाद खड़ा हो गया है और विपक्षी राजनीतिक दलों ने इसकी निंदा की है तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव सीताराम येचुरी ने इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है।

गौरतलब है कि श्री मोदी ने शनिवार को एक टेलीविजन चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा था कि बालाकोट पर एयरस्ट्राइक की रात को मौसम अचानक खराब हो गया था विशेषज्ञों ने एयर स्ट्राइक को टालने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने (प्रधानमंत्री) वायु सेना को एयर स्ट्राइक की मंजूरी देते हुए कहा कि हमें बादलों और बारिश का फायदा उठाकर राडार से बचते हुए कार्रवाई करनी चाहिए।

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि श्री मोदी पांच साल तक जुमले ही फेंकते रहे हैं। पार्टी ने टि्वट किया, “ जुमला ही फेंकता रहा पांच साल की सरकार में, सोचा था कि ‘क्लाउडी’ है मौसम , नहीं आऊंगा रडार में। ”

श्री येचुरी ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को लिखे पत्र में शिकायत की है कि श्री मोदी ने बालाकोट हवाई हमले के बारे में जो दावे किये हैं उससे एक बार फिर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि श्री मोदी ने एक टी वी चैनल को दिये इन्टरव्यू में हवाई कार्रवाई का ब्योरा देकर मतदाताओं को प्रचार प्रतिबंधित समय के दौरान प्रभावित करने की कोशिश की है। उनका यह बयान और व्यवहार चुनाव आयोग के निर्देशाें का सरासर और जानबूझकर किया गया उल्लंघन है।

माकपा नेता ने कहा कि श्री मोदी ने चुनाव आयोग के सभी नियमों , दिशा निर्देशों और आचार संहिताओं का उल्लंघन कर आयोग का मजाक उडाया है तथा लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया है जिसका संरक्षक चुनाव आयोग है। इसलिए चुनाव आयोग को अपनी विश्वसनीयता , सम्मान और प्रतिष्ठा बचाये रखने के लिए श्री मोदी के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी ने आयोग को श्री मोदी और श्री अमित शाह द्वारा पहले भी आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है लेकिन इन दोनों पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी।

इससे पहले श्री येचुरी ने टि्वट करके भी श्री मोदी के इस बयान की आलोचना की थी। उन्होंने टि्वट किया था, “

श्री मोदी के शब्द शर्मनाक और गैर जिम्मेदाराना हैं। उनके शब्दों से वायु सेना का अपमान भी हुआ है क्योंकि इनमें वायु सेना को अज्ञानी तथा गैरेपेशेवर बताया गया है। उनका इस तरह का बयान अपने आप में देशद्रोही है। कोई देशभक्त ऐसा बयान नहीं देगा। ”

नेशनल कांफ्रेन्स के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी व्यंग्य करते हुए कहा है कि श्री मोदी की यह सलाह भविष्य के हमलों में काम आयेगी। उन्होंने टि्वट किया है, “ पाकिस्तानी रडार बादलों को भेदने में सक्षम नहीं हैं। यह रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जानकारी है जो भविष्य में हवाई हमलों की योजना बनाते समय काम आयेगी। ”

उल्लेखनीय है कि गत 14 फरवरी को पुलवामा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर आतंकवादी हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने गत 26 फरवरी को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के निकट बालाकोट में आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के शिविर पर कार्रवाई कर उसे ध्वस्त कर दिया था।

संजीव अरविंद

वार्ता

More News
केजरीवाल के समर्थन में आगे आया संयुक्त राष्ट्र: आप

केजरीवाल के समर्थन में आगे आया संयुक्त राष्ट्र: आप

29 Mar 2024 | 6:41 PM

नयी दिल्ली, 29 मार्च (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में अब संयुक्त राष्ट्र भी आगे आ गया है।

see more..
भाजपा ने राजस्थान और झारखंड विधानसभा सीटों पर उप चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किये

भाजपा ने राजस्थान और झारखंड विधानसभा सीटों पर उप चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किये

29 Mar 2024 | 5:31 PM

नयी दिल्ली, 29 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को राजस्थान और झारखंड की दो विधानसभा सीटों के उप चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए।

see more..
कांग्रेस को मिला 1700 करोड़ का नया आयकर नोटिस

कांग्रेस को मिला 1700 करोड़ का नया आयकर नोटिस

29 Mar 2024 | 5:24 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) आयकर विभाग ने कांग्रेस पार्टी को वित्त वर्ष 2017-18 से लेकर 2020-21 के लिए 1700 करोड़ रुपये का नया नोटिस भेजा है।

see more..
लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों पर कार्रवाई जरुर होगी: राहुल

लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों पर कार्रवाई जरुर होगी: राहुल

29 Mar 2024 | 5:12 PM

नयी दिल्ली 29 मार्च (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा है कि “लाेकतंत्र का चीरहरण” करने वाले लोगों पर जरुर कार्रवाई होगी। श्री गांधी ने शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय को अपना काम करना चाहिए और अगर ये लोग अपना काम करते तो यह नहीं होता।

see more..
image