Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:24 Hrs(IST)
image
राज्य


येदियुरप्पा ने माॅस्क बनाने वाली दिव्यांग लड़की की सराहना की

येदियुरप्पा ने माॅस्क बनाने वाली दिव्यांग लड़की की सराहना की

बेंगलुरु 24 जून (वार्ता) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने उडुप्पी जिले में माध्यमिक विद्यालय की बोर्ड परीक्षा देने वाले स्कूली बच्चों के लिए माॅस्क बनाने वाली दिव्यांग लड़की सिंदूरी की प्रशंसा की है।

श्री येदियुरप्पा ने टि्वटर पर लिखा, “ इस युवा कोरोना योद्धा सिंदूरी पर गर्व है। उसकी मुस्कुराते हुए माॅस्क सिलने की लगन हम सभी को अपनी सीमा और क्षमता से बढ़कर इस लड़ाई को साथ मिलकर लड़ने के लिए प्रेरित करती है। ईश्वर की कृपा आप पर बनी रहे।”

उडुप्पी जिले के सुधीर और रेणुका की बेटी सिंदूरी माउंट रोजरी स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ती है।

जब सिंदूरी के स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि बोर्ड की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए माॅस्क बनाने हैं तो सिंदूरी ने यह बीड़ा उठाया और केवल अपने दाहिने हाथ का इस्तेमाल करते हुए 15 माॅस्क बनाए। सिंदूरी का बचपन से ही बांया हाथ काम नहीं करता है। सिंदूरी ने लगन की अनूठी मिसाल पेश करते हुए कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ जारी लड़ाई में अपना योगदान दिया है।

सिंदूरी के इस प्रयास की लोग सोशल मीडिया समेत अन्य जगहों पर प्रशंसा कर रहे हैं।

रवि जितेन्द्र

वार्ता

More News
जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

25 Apr 2024 | 5:08 PM

आगरा, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इंडिया समूह पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग जनता की संपत्ति हड़पने की साजिश रच रहे हैं। उनकी योजना है कि विरासत टैक्स लगाकर जनता की आधी संपत्ति पर कब्जा कर लिया जाए। ऐसा कोई भी पाप करने से पहले उनको मोदी से निपटना पड़ेगा।

see more..
image