Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:06 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


योगी ने बच्चों को पिलायी पोलियो की दवा

योगी ने बच्चों को पिलायी पोलियो की दवा

वाराणसी, 23 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रविवार को बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर ‘सघन पल्स पोलियो’ अभियान की शुरुआत की।

योगी ने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन सुबह सर्किट हाउस में बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई। पोलियो दिवस पर उन्होंने अर्दली के देवांशी, उज्जवल, तृषा, हार्दिक, स्वीटी आदि नन्हे बच्चों को स्वयं पोलियो की दवा की दो बूंद पिलाई।

इस अवसर पर सूचना राज्य मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, डॉ अवधेश सिंह, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग माजूद थे।

श्री योगी शनिवार शाम यहां की कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा करने दो दिवसीय दौरे पर आये थे। उन्होंने देर रात तक समीक्षा बैठक के बाद काशीनाथ मंदिर कोरिडोर निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया था।

बीरेंद्र प्रदीप

वार्ता

image