राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Nov 17 2023 6:34PM योगी सरकार खेल एवं खिलाड़ियों के विकास के लिये प्रतिबद्ध : यादव
जौनपुर, 17 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के खेल राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में खेल को प्रोत्साहित करने और खिलाड़ियों के विकास के लिये समर्पित है।
बीआरपी इण्टर कालेज मैदान में 45वीं वार्षिक जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुये श्श्रीरी यादव ने कहा कि सरकार प्रदेश में खेल एवं खिलाड़ियों के विकास हेतु प्रतिबद्ध है। शासन स्तर पर विद्यालयों में खेल के लिये 40 मिनट का कालांश निश्चित किया जाये इसके लिए जल्द ही शासनादेश जारी होगा।
श्री यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को खेल शपथ दिलवायी। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी एवं शाहगंज के विधायक रमेश सिंह मौजूद रहे।
सं प्रदीप
वार्ता