Thursday, Apr 25 2024 | Time 04:04 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


योगी ने दो लाइफ सर्पोट एम्बुलेन्स तथा ब्लड डोनेशन वैन का किया लोकार्पण

योगी ने दो लाइफ सर्पोट एम्बुलेन्स तथा ब्लड डोनेशन वैन का किया लोकार्पण

गोरखपुर 29 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय गोरखनाथ, को पावर ग्रिड काॅरपोरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा सीएसआर (सामाजिक उत्तरदायित्व) के तहत प्रदान की गई दो एम्बुलेन्स, दो एडवांस लाइफ सर्पोट एम्बुलेन्स तथा ब्लड डोनेशन वैन का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि पावरग्रिड काॅरपोरेशन द्वारा उपलब्ध करायी र्गइं एम्बुलेन्स वैन, सीएसआर फण्ड का स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बेहतर उपयोग है। इस चिकित्सालय में विभिन्न विधाओं में 20 से अधिक सुविधाएं उपलब्ध है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में रोगियों के लिए डायलिसिस की सुविधा की शुरूआत गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय से प्रारम्भ हुई। उन्होंनें कहा कि ब्लड बैंक की बेहतर सुविधा प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार होना चाहिए। सरकारी क्षेत्र एवं निजी क्षेत्र में इसको और आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारम्भ की गई आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो रही है। भारत सरकार द्वारा प्रदेश को 150 एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेन्स उपलब्ध करायी गयी है। प्रदेश सरकार ने प्रत्येक जिले को ऐसी दो एम्बुलेन्स उपलब्ध करायी हैं। इस सेेवा ने एक वर्ष में 78000 लोगों को जीवनदान दिया है। इस सेवा का विस्तारीकरण किया गया है। राज्य सरकार ने ‘108’, ‘102’ एम्बुलेन्स सेवाओं को प्रभावी बनाया है। एम्बुलेन्स सेवा के रिस्पाॅन्स टाइम को और भी कम किया जा सकता है। इसके लिये सरकार के साथ निजी क्षेत्र के लोगों को भी मिलकर काम करना होगा।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चिकित्सालय के निदेशक ब्रिगे0 (डाॅ0) के पी बी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशन में चिकित्सालय निरन्तर उन्नति कर रहा है। इसी कड़ी में पावरग्रिड काॅरपोरेशन द्वारा उपलब्ध करायी गईं एम्बुलेन्स, चिकित्सा व्यवस्था को और मजबूती प्रदान करेंगे। इसके लिए पावरग्रिड काॅरपोरेशन बधाई का पात्र है।

इस अवसर पर मण्डलायुक्त जयंत नार्लीकर, जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन सहित पावरग्रिड काॅरपोरेशन के अधिकारी एवं चिकित्सालय के चिकित्सक आदि उपस्थित रहे।

त्यागी

वार्ता

More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image