Saturday, Sep 14 2024 | Time 10:43 Hrs(IST)
image
राज्य


सांसदों, विधायकों से मिले योगी, तैयार होगी क्षेत्रीय विकास की कार्ययोजना

सांसदों, विधायकों से मिले योगी, तैयार होगी क्षेत्रीय विकास की कार्ययोजना

लखनऊ, 26 जुलाई (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी 18 मंडलों के जनप्रतिनिधियों संग लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों को लेकर विस्तार से समीक्षा बैठक पूरी कर ली है।

तकरीबन 20 दिन तक चली मंडलवार बैठकों में सांसद, विधायक और एमएलसी योगी के समक्ष अपने क्षेत्र की समस्याओं और जन अपेक्षाओं को लेकर उपस्थित हुए। वहीं मुख्यमंत्री ने भी सभी जनप्रतिनिधियों को धैयपूर्वक सुनते हुए तथा उनकी अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक क्षेत्र के लिए क्षेत्रीय विकास की नई रणनीति तैयार की जाए। सात जुलाई को देवीपाटन और अयोध्या मंडल से शुरू हुई मंडलवार समीक्षा बैठक शुक्रवार को लखनऊ मंडल के साथ समाप्त हो गई है।

मंडलवार बैठक में पहुंचने वाले जनप्रतिनिधिगणों ने खुलकर अपनी बात कही है। वहीं मुख्यमंत्री ने भी विस्तार से भी की बातों को सुनने के बाद आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर जीत का मंत्र भी दिया। योगी ने संवाद, सक्रियता और सोशल मीडिया पर सर्वाधिक फोकस करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को जनता तक जरूर पहुंचाएं। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क लगातार बनाए रखें।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि विपक्ष की ओर से सोशल मीडिया के जरिए फैलाए जा रहे अफवाहों और सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करने के प्रयास का मुखर होकर विरोध करें। सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए विपक्ष के हर झूठ को बेनकाब करें और जनता के बीच सच लेकर जाएं।

उन्होने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र में युवाओं और महिला संगठनों से संपर्क और संवाद स्थापित करें। युवाओं को बताएं कि बिना किसी रिश्वत और जाति, मत, मजहब के भेद के निष्पक्ष तरीके से सरकारी नौकरियां प्रदान की जा रही है। ऐसे युवाओं से संपर्क स्थापित करें जिन्हें बिना भेदभाव और रिश्वत के नौकरियां मिली हैं। इसके साथ ही अपने अपने क्षेत्र के खिलाड़ियों से भी लगातार संपर्क बनाए रखें।

मुख्यमंत्री ने इसके अलावा सभी जनप्रतिनिधियों को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से जुटने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा है इस लोकसभा चुनाव में आपके क्षेत्र में हुए मतदान का बारीकी से एनालिसिस करें और इसी के आधार पर अपनी कार्ययोजना तैयार करें। योगी ने सभी जनप्रतिनिधियों को यह भी कहा कि शासन के लोककल्याणकारी कार्यों को धरातल पर उतारने में कोई भी अधिकारी हीलाहवाली करे तो उसकी लिखित शिकायत करें, कार्रवाई निश्चित की जाएगी।

प्रदीप

वार्ता

More News
जम्मू-कश्मीर: बारामूला मुठभेड़ में आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर: बारामूला मुठभेड़ में आतंकी ढेर

14 Sep 2024 | 10:25 AM

श्रीनगर, 14 सितंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में चल रही मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी।

see more..
देवनानी ने जुबेर खान के निधन पर जताया दुख

देवनानी ने जुबेर खान के निधन पर जताया दुख

14 Sep 2024 | 10:25 AM

जयपुर, 14 सितंबर (वार्ता ) राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विधायक जुबेर खान के निधन पर गहरा शोक जताया है। श्री देवनानी ने उनके निधन पर कहा कि रामगढ़ क्षेत्र से विधायक श्री खान के निधन से क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है जिन्होंने क्षेत्र के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाई थी।

see more..
जमुई : तालाब में डूबकर दो सगी बहनों की मौत

जमुई : तालाब में डूबकर दो सगी बहनों की मौत

14 Sep 2024 | 10:25 AM

जमुई, 14 सितंबर (वार्ता) बिहार में जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह तालाब में डूबकर दो सगी बहनों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कालापत्थर गांव निवासी राजो साव की पुत्री चंचल कुमारी (16) और सिमरन कुमारी (10) करमा पर्व को लेकर फूल तोड़ने के लिए तालाब के किनारे गई हुई थी।

see more..
बागडे ने जुबेर खान के निधन पर जताया दुख

बागडे ने जुबेर खान के निधन पर जताया दुख

14 Sep 2024 | 10:25 AM

जयपुर, 14 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने रामगढ़ विधायक जुबेर खान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

see more..
image