Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:45 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कालीन नगरी के लिये योगी ने खोला विकास का पिटारा

कालीन नगरी के लिये योगी ने खोला विकास का पिटारा

लखनऊ 24 अक्टूबर, (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कालीन नगरी भदोही में 373 करोड़ रुपए की 74 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया।

इस अवसर पर उन्होने कहा कि अपनी नई पहचान के साथ आगे बढ़ रहे भदोही में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। राज्य सरकार के लिए पूरा प्रदेश परिवार है। हमारी सोच पूरे समाज को साथ लेकर चलने की है। इसलिए हमारी नीति ‘सबका साथ, सबका विकास’ की है।

श्री योगी ने कहा कि भदोही के कारीगरों और कालीन बुनकरों ने यहां के कालीन उद्योग को नई ऊँचाई दी है। दुनिया के विभिन्न देशों और बाजारों में हजारों करोड़ रुपए का कालीन निर्यात किया जाता है। राज्य सरकार ‘एक जिला, एक उत्पाद योजना’ के माध्यम से भदोही के कालीन उद्योग को नई पहचान प्रदान करने के लिए पूरी गम्भीरता से कार्य कर रही है। आज भदोही का कालीन उद्योग विश्व पटल पर अपनी धूम मचा रहा है। भदोही एक एक्सपोर्ट हब बन चुका है। जिले में रोजगार के तमाम अवसर विकसित हो रहे हैं।

उन्होने कहा कि 15 लाख 71 हजार की आबादी वाले भदोही में केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं पूर्ण रूप से लागू की गई हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से जनपद में लाभान्वित होने वाले परिवारों की संख्या 10 लाख 60 हजार 583 है। इस प्रकार एक योजना का लाभ अनेक परिवारों को प्राप्त हुआ है। जिले में जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में प्रशासन ने योजनाओं का लाभ किसानों, गरीबों, नौजवानों, महिलाओं सहित समाज के प्रत्येक तबके को देने का कार्य किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में भदोही में 18,961 लोगों को आवास मिला। मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में 2,938 लोगों को आवास मिला। शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 25,094 लोगों को आवास मिला। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 01 लाख 28 हजार 325 शौचालय दिए गए। सामुदायिक शौचालयों की लम्बी श्रृंखला खड़ी हो चुकी है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत भदोही में दो लाख 12 हजार 280 परिवार लाभान्वित हुए। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में 8,889 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया। शादी अनुदान योजना में 4,214 परिवार को अनुदान दिया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 970 कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया गया। आयुष्मान भारत योजना में एक लाख 79 हजार 293 परिवार, सौभाग्य योजना में 01 लाख 95 हजार 211 परिवारों को विद्युत के निःशुल्क कनेक्शन, उज्ज्वला योजना में निःशुल्क 01 लाख 57 हजार 987 परिवार, श्रमयोगी मानधन योजना में 3760 श्रमिक लाभान्वित हुए।

प्रदीप

वार्ता

More News
लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

19 Apr 2024 | 9:46 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता व सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी शुक्रवार को फिल्म ‘लाल अयोध्या’ के टाइटल लॉन्च के मौके पर भावुक हो गये।

see more..
2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

19 Apr 2024 | 8:59 PM

सहारनपुर, 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कम मतदान हुआ।

see more..
पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

19 Apr 2024 | 8:57 PM

गौतमबुद्धनगर 19 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही पश्चिम की हवा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया कर दिया है।

see more..
image