Friday, Mar 29 2024 | Time 16:20 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


राहुल पर योगी के आरोप झूठे और हताशा का परिचायक: लल्लू

राहुल पर योगी के आरोप झूठे और हताशा का परिचायक: लल्लू

लखनऊ 24 फरवरी (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विधानसभा में दिये गये व्यक्तव्य को हताशा का परिचायक करार देते हुये पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की बढ़ती लोकप्रियता से तिलमिला कर श्री योगी झूठे तथ्यों को पेश कर रहे हैं।

श्री लल्लू ने बुधवार को कहा कि श्री योगी ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए जिन तथ्यों का सहारा लिया वह सब झूठ का पुलिन्दा और सदन को गुमराह करने वाला तथा सत्य से परे है। पीड़ित परिवारों के साथ प्रियंका का खड़ा होना और संघर्ष करने पर योगी सरकार की बौखलाहट आज सदन में दिखाई पड़ी जब मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के जनप्रिय नेता राहुल गांधी के बारे में झूठे तथ्यों को पेश किया जो उन्होने कहा ही नहीं। यह मुख्यमंत्री की हताशा का परिचायक है।

उन्होने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से योगी सरकार पूरी तरह भयभीत है क्योंकि वह जिस दृढ़ता के साथ जनता से संवाद कर रही हैं और जनसरोकारों से अपने आपको जोड़ रही हैं, चाहे किसान पंचायत हो या निषाद समुदाय के सरकारी उत्पीड़न की लड़ाई, या पूर्व में हाथरस, उम्भा, उन्नाव, शाहजहांपुर आदि तमाम स्थानों पर पीड़ित परिवारों के साथ प्रियंका का खड़ा होना और संघर्ष करने पर योगी सरकार की बौखलाहट आज सदन में दिखाई पड़ी।

श्री लल्लू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गेहूं, धान, मक्का की खरीद के बारे में सदन में जो तथ्य बढ़ाचढ़ाकर प्रस्तुत किये गये हैं वह सत्य से बिल्कुल परे हैं और अन्नदाता किसानों का अपमान किया है। सरकार ने जिन आंकड़ों को पेश किया है वह भ्रामक और पूरी तरह झूठे हैं क्योंकि किसानों को औने-पौने दामों पर अपनी उपज को बेंचने के लिए विवश होना पड़ा है इसका उदाहरण कांग्रेस को और आम जनता को किसान पंचायतों में देखने को मिल रहा है कि किसान किस नाराजगी के साथ तथ्यों के साथ सरकार की विफलताओं का विवरण प्रस्तुत कर रहे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था और सिलसिलेवार घटनाओं उदाहरण स्वरूप हाथरस, मिर्जापुर, शाहजहांपुर, उन्नाव आदि के बारे में जो मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की आत्मप्रसंशा में सदन में रखे वह पूरी तरीके से गलत हैं और इन घटनाओं को झुठलाने का प्रयास है जबकि सच यह है कि कानून व्यवस्था के मुद्दे पर यह सरकार पूरी तरह असफल साबित हुई है और हर घटना में सरकार पीड़िता के पक्ष में न होकर आरोपियों को बचाने में लगी रही।

मीडिया और कांग्रेस के दबाव के चलते तमाम घटनाओं हाथरस, उन्नाव, मिर्जापुर, शाहजहांपुर आदि में पीड़िता को न्याय मिलने में मदद हो सकी। महिला सुरक्षा के बारे में सरकार के पहले शुरू किये गये एंटी रोमियो, मिशन शक्ति का कोई प्रभाव नहीं दिखाई पड़ा। उल्टे घटनाएं उसी गति से घट रही हैं जैसे योगी सरकार बनने के समय शुरू हुई थीं। महिला सुरक्षा के मामले में यह सरकार पूरी तरीके से फिसड्डी साबित हुई है।

उन्होने कहा कि बुन्देलखण्ड में मेरे द्वारा सिंचाई की समस्या और पेयजल की समस्या जिसके चलते बुन्देलखण्ड की जनता सबसे अधिक परेशान हैं उसके निस्तारण के लिये समयबद्ध सीमा बताये जाने की मांग की गयी और आत्महत्या पर सवाल उठाया गया। किसानों द्वारा सरकार की किसान विरोधी नीतियों, कर्ज के बोझ से दबे होने के चलते की गयी आत्महत्या को जिस बेशर्मी के साथ सरकार ने नकारा वह हमारे अन्नदाता और बुन्देलखण्ड की जनता का अपमान है।

प्रदीप

वार्ता

More News
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
image