प्रयागराज,09 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फुलपुर विधानसभा में 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए यहां रविवार को एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
पार्टी के जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री हनुमानगंज के कोटवा स्थित तिलक इंटर कॉलेज में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस जनसभा में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य के अलावा कई मंत्री भी शामिल हो रहे हैं। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, दयाशंकर दयालु, स्वतंत्र देव सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद प्रवीण पटेल, पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी एवं केशरी देवी पटेल, महापौर गणेश केसरवानी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, गुरु प्रसाद मौर्य के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी शामिल होंगे।
दिनेश, सोनिया
वार्ता