Friday, Apr 19 2024 | Time 11:55 Hrs(IST)
image
खेल


टीम ने अभी कुछ हासिल नहीं किया: कोंस्टेनटाइन

टीम ने अभी कुछ हासिल नहीं किया: कोंस्टेनटाइन

नयी दिल्ली, 24 (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ (फीफा) रैंकिंग में शीर्ष 100 में जगह बनाने के बावजूद भारतीय फुटबाल टीम के कोच स्टीफन कोंस्टेनटाइन का मानना है कि टीम ने अभी कुछ हासिल नहीं किया है और आगे उसे अभी बहुत कुछ पाना है। भारत ने पिछले 13 मैचों में से 11 में जीत दर्ज की है और वह 21 वर्षाें में पहली बार (फीफा) रैंकिंग में शीर्ष 100 में जगह बनाने में कामयाब रही है। लेकिन कोच का मानना है कि इस सफलता के पीछे कोई रहस्य नहीं बल्कि टीम का एकजुट होकर कड़ी मेहनत करना है। भारत को 13 जून को किर्गिस्तान से क्वालिफायर मैच खेलना है। कोंस्टेनटाइन ने बुधवार को कहा,“ मैं नहीं समझता कि इसके पीछे कोई राज है। यह टीम की कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास का प्रतिफल है। जब मैं यहां आया था तभी मैंने आप सभी को बताया था कि टीम के लिए यह सीखने की एक प्रक्रिया है और आप ही एक ही महीने में टीम खड़ी नहीं कर सकते। टीम काे बनाने में हमें दो साल लगे हैं और अब मुझे लगता है कि यह एक ऐसी टीम है जो किसी भी टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है।” कोच ने कहा,“ मेरे आने के बाद से टीम में एक बड़ा बदलाव यह हुआ है कि हम प्रत्येक मैच के हिसाब से अपनी तैयारियां करते हैं। खिलाड़ियों का अभ्यास सत्र भी उनकी योग्यता के अनुसार होता है।” कोंस्टेनटाइन ने कहा,“ जब खिलाड़ी शिविर में अभ्यास के लिए आते हैं तो मुझे उनसे कड़ी मेहनत की उम्मीद होती है। जो खिलाड़ी अभ्यास सत्र में अच्छा करता है और वह मेरी टीम में चयन के लिए उपलब्ध होता है।” एजाज राज वार्ता

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image