Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:34 Hrs(IST)
image
खेल


प्रतिस्पर्धा होने पर ही अपना स्तर जान पाएंगे: बजरंग

प्रतिस्पर्धा होने पर ही अपना स्तर जान पाएंगे: बजरंग

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (वार्ता) विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक के जरिये टोक्यो ओलम्पिक का कोटा हासिल कर चुके स्टार पहलवान बजरंग पुनिया ने प्रशिक्षण शिविर में भारतीय पहलवानों की प्रगति पर प्रसन्नता जताई है लेकिन साथ ही कहा कि प्रतिस्पर्धा होने पर ही पहलवान अपना स्तर जान पाएंगे।

बजरंग ने कहा, “लॉकडाउन की घोषणा से पहले हम अच्छी लय में थे। अब भी हमारा प्रशिक्षण अच्छा चल रहा है लेकिन हम केवल प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के बाद ही अपने स्तर को जान पाएंगे। एक खिलाड़ी को खेलने की जरूरत है अन्यथा वे कभी नहीं जान पाएंगे कि उनका स्तर क्या है।”

भारत ने कुश्ती में अब तक चार ओलंपिक कोटा जीते है और पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती में तीन जीते हैं, जिनमें से एक बजरंग हैं और अन्य दो दीपक पुनिया और रवि दहिया हैं। पुरूष फ्रीस्टाइल कुश्ती के प्रमुख राष्ट्रीय प्रशिक्षक जगमिंदर सिंह शिविर के फिर से शुरू होने के बाद से पहलवानों की प्रगति को देखकर प्रसन्न हैं लेकिन उन्होंने भी कहा कि प्रतिस्पर्धा से ही उनके स्तर की बेहतर जानकारी मिलेगी।

जगमिंदर ने कहा, “प्रशिक्षण शुरू होने से अब तक पहलवानों में काफी सुधार हुआ है। हमने धीमी शुरुआत की थी, लेकिन अब हमारा प्रशिक्षण पूरी गति में है, किन्तु हमें आगे आने वाली प्रतियोगिताओं के अनुसार अपने प्रशिक्षण को बेहतर बनाने की आवश्यकता होगी। पहलवानों का सही स्तर तभी पता लग पाएगा जब वह प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।”

इस साल की विश्व कुश्ती चैंपियनशिप दिसंबर में निर्धारित की गई है और बजरंग पुनिया तथा जगमिंदर दोनों को उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट के आगे बढ़ने के साथ-साथ अन्य कुश्ती स्पर्धाओं को भी फिर से शुरू किया जाएगा। भारत के पास अगले वर्ष होने वाले एशियाई और विश्व क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में पुरुषों की कुश्ती (ग्रीको-रोमन में 6 और फ्रीस्टाइल में 3) में अपने शेष ओलंपिक कोटा जीतने के अवसर हैं।

राज

जारी वार्ता

More News
पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

28 Mar 2024 | 1:58 PM

मैड्रिड 28 मार्च (वार्ता) भारतीय बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2024 बैडमिंटन के पहले राउंड में कनाडा की वेन यू झांग को हराकर टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई है।

see more..
फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

28 Mar 2024 | 1:58 PM

सिंगापुर 28 मार्च (वार्ता) भारतीय पुरुष और महिला बास्केटबॉल टीमों ने फीबा 3x3 एशिया कप 2024 के क्वालीफाइंग राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीतकर अभियान की विजयी शुरुआत की।

see more..
मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

28 Mar 2024 | 10:05 AM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों और उसके बाद गेंदाबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया है।

see more..
चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

27 Mar 2024 | 11:35 PM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को जीत के लिए रिकार्ड 278 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image