Wednesday, Apr 24 2024 | Time 02:46 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


आप जम्मू-कश्मीर में पंजाबी भाषा को सरकारी मान्यता न देने का मुद्दा संसद में उठायेगी

आप जम्मू-कश्मीर में पंजाबी भाषा को सरकारी मान्यता न देने का मुद्दा संसद में उठायेगी

चंडीगढ़, 05 सितम्बर (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई के अध्यक्ष एवं सांसद भगवंत मान ने कहा है कि वह जम्मू-कश्मीर में पंजाबी भाषा को सरकारी मान्यता न दिए जाने का मसला संसद के मॉनसून सत्र में प्रमुखता से उठाएंगे ।

श्री मान ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में पंजाबी भाषा को जम्मू कश्मीर में दूसरी भाषा की तरह सरकारी मान्यता वाली सूची में न रखे जाने की निंदा करते कहा कि जम्मू-कश्मीर में सदियों से रहने वाले लाखों पंजाबी परिवारों के साथ सरासर धक्का और पंजाबी भाषा के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैया है।

श्री मान ने सभी पंजाबी सांसदों से अपील की है कि मॉनसून सत्र में वे इस अहम मुद्दे पर दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर एकसुर में जम्मू-कश्मीर में पंजाबी भाषा को सरकारी भाषा के तौर पर मान्यता दिये जाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डालें।

शर्मा

वार्ता

image