Friday, Mar 29 2024 | Time 14:48 Hrs(IST)
image
खेल


अपने मैचों का चयन सोच समझकर करना होगा: चाहर

अपने मैचों का चयन सोच समझकर करना होगा: चाहर

नयी दिल्ली, 01 जनवरी (वार्ता) भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यम तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर ने कहा है कि वह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में व्यस्तता के बाद अब समझने लगे हैं कि उन्हें सोच समझकर ही मैचों का चयन करना होगा।

चाहर ने वर्ष 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ सितंबर में वनडे और जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। चाहर ने वर्ष 2019 में भी सीमित ओवर प्रारूप में भारत की ओर से काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया और बंगलादेश के खिलाफ विश्व रिकार्ड बनाते हुये सात रन देकर छह विकेट निकाले। वहीं आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिये भी उन्होंने प्रभावित किया।

इसके बाद घरेलू ट्वंटी 20 टूर्नामेंट में चाहर ने राजस्थान के लिये भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। लेकिन लगातार क्रिकेट के कारण उनकी पीठ के निचले हिस्से में खिंचाव आ गया और वह वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीसरे वनडे से बाहर हो गये। इसके बाद से चाहर ने माना है कि उन्हें अपने घरेलू क्रिकेट में खेलने को लेकर सही चयन करने की जरूरत है।

चाहर ने एक अंग्रेजी दैनिक से कहा,“ मेरी पीठ में खिंचाव बहुत अधिक क्रिकेट मैच खेलने की वजह से हुअा है। रणजी ट्रॉफी शुरू होने से पहले मैं सभी मैच खेल रहा था। बल्कि पिछले दो वर्षाें से ही ऐसा हो रहा है। ऐसे में मुझे अब सही तरीके से चयन करके खेलना होगा, नहीं तो मैं अधिक नहीं खेल सकूंगा।”

वहीं मध्यम तेज़ गेंदबाज़ ने कहा कि वह पहले अपनी गेंदबाज़ी में 120 के बजाय 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार लाना चाहते थे लेकिन लगातार क्रिकेट खेलने से अब उनकी रफ्तार में कमी आयी है। उन्होंने कहा,“ चोट के कारण मेरे वर्ष की शुरूआत अच्छी नहीं रही। लेकिन मेरा लक्ष्य बेहतर खेलते रहना है। मैं इसके लिये आवश्यक ट्रेनिंग और अभ्यास भी जारी रखूंगा ताकि मेरा पेस बेहतर हो सके। मैं जब से लगातार खेल रहा हूं मेरे रफ्तार में करीब दो से तीन किलोमीटर प्रति घंटे की कमी अायी है।”

प्रीति

जारी वार्ता

More News
आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

28 Mar 2024 | 11:49 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये नौवें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image