Friday, Mar 29 2024 | Time 14:01 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


बम विस्फोट के झूठे ट्वीट करने वाला युवक गिरफ्तार

बम विस्फोट के झूठे ट्वीट करने वाला युवक गिरफ्तार

मुम्बई, 08 फरवरी (वार्ता) मुम्बई पुलिस ने हरियाणा के एक 19 वर्षीय युवक को शहर के कुछ सिनेमाघरों में बम विस्फोट के बारे में झूठी पोस्ट ट्वीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त (साइबर) रशमी करंदीकर ने सोमवार को यहां बताया कि बनवारी सिंह नामक एक युवक ने 22 जनवरी को ‘कमांडो सिंह’ नाम के फर्जी ट्वीट एकाउंट से कहा था कि पालघर जिले में मलाड, अंधेरी और वसाई में सात मल्टीप्लेक्सों में विस्फोट होंगे ।उसने ट्वीट में मुम्बई पुलिस और पुलिस आयुक्त टैग किया था।

पुलिस के अनुसार उसने अपने ट्वीटर पोस्ट में कहा था कि विस्फोट सात मल्टीप्लेक्सों में होंगै जहां हिंदी फिल्म ‘मैडम मुख्यमंत्री’ के शो जारी है

अधिकारी ने बताया कि इस संदेश के बाद पुलिस ने विभिन्न सिनेमाघरों की जांच की और बाद में इसे झूठा ट्वीट पाया।

इस बीच आरोपी ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया।

पुलिस के मामला दर्ज करने के बाद साइबर शाखा ने आरोपी की तलाश शुरु कर दी। आरोपी को पिछले सप्ताह हरियाणा से गिरफ्तार किया गया और उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है।

राम जितेन्द्र

वार्ता

image