Friday, Oct 4 2024 | Time 18:09 Hrs(IST)
image
भारत


युवा कांग्रेस ने मोदी का जन्मदिन ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ के रूप में मनाया

युवा कांग्रेस ने मोदी का जन्मदिन ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ के रूप में मनाया

नयी दिल्ली, 17 सितम्बर (वार्ता) युवा कांग्रेस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन को ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ के रूप में मनाया और कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में पिछले 10 साल के दौरान देश में बेरोजगारी चरम पर पहुंची है।

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि आज श्री मोदी का जन्म दिन है और देश के बेरोजगार युवा प्रधानमंत्री के जन्म दिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मना रहे हैं। देश में बढ़ रही रही रिकाॅर्ड बेरोजगारी के लिए उन्होंने मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि देश का हर छठा ग्रेजुएट बेरोजगार है।

उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी किस कदर फैली है इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 10 साल में 22 करोड़ से अधिक लोगों ने केंद्र सरकार की नौकरी पानी के लिए आवेदन किया।

युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा,“ भारत विश्व के सबसे युवा देशों में से एक है और हमारे देश में ज्यादा संख्या में युवा आबादी है लेकिन इनमें 60 प्रतिशत युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, 20 वर्ष से लेके 24 वर्ष तक के युवाओं में 42 प्रतिशत बेरोजगार हैं।

उन्होंने इसे अत्यंत भयावह स्थिति करार दिया और कहा,“ देश भर में आज 45 वर्षों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है,लेकिन मोदी सरकार सिर्फ और सिर्फ हम दो हमारे दो के लिए काम कर रही है, उन्हें देश के बेरोजगार युवा की दिक्कत और परेशानी नहीं दिखाई पड़ रही है।”

श्री श्रीनिवास ने कहा, “आज देश का युवा मायूस है, मोदी जी ने देश के युवाओं से हर वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वायदा किया था, उस हिसाब से आज देश में 16 करोड़ युवाओं को रोजगार मिल जाना चाहिए था, पर असलियत यह है 16 करोड़ युवाओं को रोजगार तो नहीं मिला पर 22 करोड़ लोगों के आवेदन जरूर आए और उसमे से सिर्फ सात लाख लोगों को रोजगार मिला, इस लिए आज देश का युवा राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाने पर मजबूर है।”

अभिनव,आशा

वार्ता

More News
जयशंकर एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जायेंगे पाकिस्तान

जयशंकर एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जायेंगे पाकिस्तान

04 Oct 2024 | 5:54 PM

नयी दिल्ली, 04 अक्टूबर (वार्ता) विदेश मंत्री एस. जयशंकर 15 एवं 16 अक्टूबर को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जायेंगे।

see more..
सरकार रक्षा उद्योग को सशक्त और वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध : राजनाथ

सरकार रक्षा उद्योग को सशक्त और वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध : राजनाथ

04 Oct 2024 | 5:51 PM

नयी दिल्ली 04 अक्टूबर (वार्ता) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के रक्षा उद्योग को सशक्त बनाने और वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।

see more..
image