राज्यPosted at: Sep 14 2024 6:22PM रायगढ़ में सड़क हादसे में युवक की मौत
रायगढ़ 14 सितंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र के धौराभांठा इलाके में एक ट्रेलर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हाे गयी।
बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात करीब एक बजे नीरज गुप्ता उर्फ मनवा (26), जो अपने घर से खाना खाकर अपनी दुकान में सोने जा रहा था उसी दौरान एक ट्रेलर की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने हादसे के बाद से ही चक्काजाम कर रखा है, जिससे हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।
स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश कर रही है।
सं.संजय
वार्ता