Friday, Mar 29 2024 | Time 04:42 Hrs(IST)
image
इलेक्ट्रॉनिक


यू का नया स्मार्टफोन यूनीकॉर्न लाँच, कीमत 12999

यू का नया स्मार्टफोन यूनीकॉर्न लाँच, कीमत 12999

नयी दिल्ली 31 मई (वार्ता) किफायती मोबाइल फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स और साइनोजेन के संयुक्त उपक्रम यू टेलीवेंचर्स ने अपने यू सीरीज का विस्तार करते हुये आज नया स्मार्टफोन यूनीकॉर्न लाँच किया, जिसकी कीमत 12999 रुपये है। यू के संस्थापक राहुल शर्मा ने यहाँ इसे पेश करते हुये कहा कि यूनीकॉर्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। इसका पंजीकरण आज से शुरू हो गया है और इसकी फ्लैश बिक्री 07 जून से शुरू होगी। पहले एक महीने के लिए इसकी कीमत 12999 रुपये होगी जो बाद में 14999 रुपये में उपलब्ध होगी। स्टेट बैंक के जरिये खरीददारी पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत कैशबैक (कीमत 11700) की पेशकश की गई है। उन्होंने कहा कि उन्नत एवं नवाचारी ऑपरेटिंग सिस्टम ‘एंड्रॉयड ऑन एस्ट्रॉयड’ और मीडियाटेक हीलियो पी10 प्रोसेसर आधारित इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट स्कैनर, 13 मेगापिक्सल (एमपी) रियर और पाँच एमपी फ्रंट कैमरा, 4000 एमएएच की बैटरी, चार गीगाबाइट (जीबी) रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमाेरी है जिसे एसडी कार्ड के जरिये 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। श्री शर्मा ने कहा, “यू के साथ हमने कई चुनौतियो के बीच एक नया मानक स्थापित किया है। इस सफर में हमें साझेदारों, ग्राहकों और कम्युनिटी से काफी समर्थन मिला जिसकी बदौलत एक साल से कम समय में यू को शीर्ष ऑनलाइन ब्रांड बनने में कामयाबी मिली। उन्नत हार्डवेयर और अर्थपूर्ण नवाचार आधारित यूनीकॉर्न के माध्यम से हमने उपभोक्तओं की जरूरत के अनुरूप किफायती स्मार्टफोन उपलब्ध कराने की कोशिश की है।” उन्होंने कहा कि सोशल क्लाउड के जरिये अनलिमिटेड स्टोरेज उपलब्ध कराने के लिए यू ने माईमीडियाटेक के साथ साझेदारी की है। इसके अलावा यूनीकॉर्न को खरीदने पर ग्राहकों को यूडियो वॉलेट तीन महीने तक हर माह सौ-सौ रुपये के रिचार्ज के साथ उपलब्ध होगा। वहीं, गानाडॉटकॉम से छह महीने तक नि:शुल्क डाउनलोडिंग के साथ ही लिब्रेट के जरिये डॉक्टरों से पहला कंसल्टेशन मुफ्त, दूसरे पर 30 फीसदी की छूट की पेशकश की गई है। इसके अलावा वीडियो कॉलिंग करके चिकित्सकों से स्वास्थ्य से जुड़े सवाल नि:शुल्क पूछे जा सकते हैं।

There is no row at position 0.
image