Tuesday, Apr 16 2024 | Time 13:27 Hrs(IST)
image
खेल


11 साल बाद चैंपियंस ट्राफी में उतरेंगे युवराज

11 साल बाद चैंपियंस ट्राफी में उतरेंगे युवराज

दुबई, 10 मई (वार्ता) सिक्सर किंग के नाम से मशहूर बांये हाथ के धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह एक से 18 जून तक इंग्लैंड और वेल्स में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में 11 साल के लंबे अंतराल के बाद खेलने उतरेंगे जबकि भारत को 2013 में अपनी कप्तानी में खिताब दिलाने वाले महेन्द्र सिंह धोनी चौथी बार इस मेगा टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। गत चैंपियन भारतीय टीम के ऑलराउंडर युवराज इस टूर्नामेट में 11 वर्ष बाद वापसी करने जा रहे हैं। युवराज ने केन्या में 2002 में इस टूर्नामेंट में अपना पदार्पण किया था और उसके बाद 2006 तक सभी टूर्नामेंटों में खेले। लेकिन वह 2009 और 2013 की चैंपियंस ट्राफी में फिर हिस्सा नहीं ले सके थे। युवराज ने कहा“ मैं भारत की ओर से अाईसीसी के इस वनडे टूर्नामेंट में खेलने को लेकर उत्साहित हूं और भारत के खिताब का बचाव करने के लिये पूरा योगदान दूंगा। ब्रिटेन आईसीसी चैंपियंस ट्राफी आयोजित करने के लिये सबसे अच्छी जगह है। हमें वहां पर लोगों का अपार समर्थन मिलता रहा है और वहां पर हमें घरेलू मैदान पर खेलने जैसा अनुभव होता है। अन्य आईसीसी टूर्नामेंटों से अलग यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि हर टीम खिताब के लिये पूरा जोर लगायेगी।” उन्होंने कहा“ भारत एक मुश्किल ग्रुप में हैं लेकिन साथ ही हम एक बेहद सफल घरेलू सत्र के बाद लय में हैं और अपनी इसी विजयी लय को कायम रखने का प्रयास करेंगे ताकि हम भी आस्ट्रेलिया की ही तरह लगातार दो बार चैंपियंस ट्राफी का खिताब जीतने वाली टीम बन जाएं।” आईसीसी ने इस टूर्नामेंट में उतर रही सभी टीमों और उनके खिलाड़ियों की बुधवार को पुष्टि की। भारत ने 2013 में पिछली बार खिताब जीतने वाली टीम के आठ खिलाड़ियों विराट कोहली ,रविचंद्रन अश्विन ,शिखर धवन , महेन्द्र सिंह धोनी , रवींद्र जडेजा ,भुवनेश्वर कुमार ,रोहित शर्मा और उमेश यादव को बरकरार रखा है। विराट पहली बार किसी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी संभालेंगे। आलराउंडर जडेजा ने चार साल पहले एजबस्टन में बारिश से बाधित फाइनल में नाबाद 33 रन और 24 रन पर दो विकेट की बदौलत मैन आफ द मैच का पुरस्कार जीता था। ओपनर शिखर दो शतकों और एक अर्धशतक के साथ पांच मैचों में सर्वाधिक 363 रन बनाकर प्लेयर आफ द टूर्नामेंट बने थे। धोनी चौथी बार यह टूर्नामेंट खेलने जा रहे हैं।

More News
ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी से हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया

ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी से हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया

15 Apr 2024 | 11:27 PM

बेंगलुरु 15 अप्रैल (वार्ता) ट्रैविस हेड 41 गेंदों में 104 रन की तूफानी शतकीय और हाइनरिक क्लासन 31 गेंदों में 67 रन की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रनों से हरा दिया है। छह मैचों में सनराइजर्स हैराबाद की यह चौथी जीत है।

see more..
बंगलादेश दौरे के लिए सजना संजीवन और आशा शोभना भारतीय टीम में

बंगलादेश दौरे के लिए सजना संजीवन और आशा शोभना भारतीय टीम में

15 Apr 2024 | 11:21 PM

नयी दिल्ली 15 अप्रैल (वार्ता) इस महीने के आखिर में पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिए बंगलादेश दौरे पर सजना संजीवन और आशा शोभना को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इ

see more..
ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी, हैदराबाद ने बेंगलुरु को दिया 288 रनों का लक्ष्य

ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी, हैदराबाद ने बेंगलुरु को दिया 288 रनों का लक्ष्य

15 Apr 2024 | 11:16 PM

बेंगलुरु 15 अप्रैल (वार्ता) ट्रैविस हेड 41 गेंदों में 104 रन की तूफानी शतकीय और हाइनरिक क्लासन 31 गेंदों में 67 रन की अर्धशतकीय पारियों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को इंडिनयन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 30वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 288 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image