Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:00 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अजमेर में जुमा-तुल-विदा की अदा की नमाज

अजमेर में जुमा-तुल-विदा की अदा की नमाज

अजमेर 31 मई (वार्ता) राजस्थान के अजमेर में रमजान के आखिरी शुक्रवार को आज सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह तथा अन्य जगहों पर जुमा-तुल-विदा की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई।

रहमतों एवं बरकतों के रमजान का अंतिम जुम्मा होने के कारण जायरीनों एवं शहर के रोजेदारों ने ख्वाजा साहब की दरगाह एवं अन्य मस्जिदों में नमाज अदा कर मुल्क में अमन चैन एवं खुशहाली की दुआ मांगी। भीषण गर्मी के बावजूद आखिरी जुम्मे की नमाज को देखते हुए मुस्लिम समाज में विशेष उत्साह देखा गया। लोग छायादार स्थान को देखकर सफे बनाकर बैठे और खुदा के सजदे में जहां हाथ उठाकर दुआ की वहीं सजदे में सर को भी झुकाया। अजमेर जिले के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों गगवाना, सोमलपुर, पीसांगन, ब्यावर, आदि क्षेत्रों में भी आखिरी जुम्मे की नमाज अदा की गई।

चांद दिखाई देने पर ईदुलफितर का त्योहार पांच अथवा छह जून को मनाया जाएगा। इसके लिए मुस्लिम परिवारों में अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है। रमजान के चलते सूना पड़ा दरगाह बाजार एवं दरगाह में ईद के साथ ही रौनक लौट आयेगी।

image