Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:13 Hrs(IST)
image
दुनिया


आफ्रिन अभियान को लेकर एर्दोगन ने मैक्रॉन से की चर्चा

आफ्रिन अभियान को लेकर एर्दोगन ने मैक्रॉन से की चर्चा

इस्तांबुल, 24 मार्च (रायटर) तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन से कहा कि वह सीरिया के आफ्रिन क्षेत्र में तुर्की की सेना द्वारा चलाये जा रहे अभियान को लेकर किये जा रहे बेबुनियाद दावों से बहुत चिंतित हैं।

तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय के सूत्रों ने आज इस बात की जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक श्री एर्दोगन ने इस संबंध में श्री मैक्रॉन से फोन पर बात की और अपनी चिंता व्यक्त की।

गौरतलब है कि सीरिया के आफ्रिन क्षेत्र में तुर्की की सेना कुर्द वाईपीजी विद्रोहियों के खिलाफ दो माह तक चलने वाला एक सैन्य अभियान चला रही है। तुर्की के पश्चिमी सहयोगियों में से एक फ्रांस इस सैन्य अभियान का कड़ा आलोचक रहा है।

रवि

रायटर

image