Friday, Mar 29 2024 | Time 13:29 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


लोकसभा-राज्यसभा कर्मचारियों के लिए वेतन समिति

लोकसभा-राज्यसभा कर्मचारियों के लिए वेतन समिति

नयी दिल्ली 23 मार्च (वार्ता) लोकसभा और राज्यसभा कर्मचारियों को वेतन, भत्ते तथा अन्य सुविधाओं की समीक्षा के लिए एक छह सदस्यीय समिति का गठन किया गया है और जो जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सौंप देगी।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन को बताया कि समिति में प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष डॉ. मुरली मनोहर जोशी, लोकलेखा समिति के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वित्तीय मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष एम. वीरप्पा मोइली, संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार, वित्त मंत्री अरुण जेटली तथा राज्यसभा सदस्य राम गोपाल यादव हैं। डॉ. जोशी को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि सातवें वेतन आयोग ने लोकसभा तथा राज्यसभा सचिवालय के कर्मचारियों के वेतन के बारे में सिफारिश नहीं की है, इसलिए राज्यसभा के अध्यक्ष के साथ विचार-विमर्श के बाद नियमानुसार समिति का गठन किया गया है। समिति राज्यसभा के सभापति तथा लोकसभा अध्यक्ष को कर्मचारियों तथा अधिकारियों के वेतनमान, भत्ते, छुट्टियां, पेंशन आदि के बारे में सिफारिश करेगी।

अभिनव अजीत

वार्ता

There is no row at position 0.
image