Tuesday, Apr 23 2024 | Time 19:02 Hrs(IST)
image
खेल


अंतरराष्ट्रीय माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता का हुआ आगाज

अंतरराष्ट्रीय माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता का हुआ आगाज

नैनीताल, 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये अंतरराष्ट्रीय हिमालयन एमटीबी चैलेंज प्रतियोगिता (एमटीबी) का आगाज हो गया है। साइकिल रैली शुक्रवार को नैनीताल से शुरू हुई और अल्मोड़ा पहुंची। इस रैली में 13 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर रहे हैं।

अपर सचिव पर्यटन सी रविशंकर एवं साइकिलिंग फेडरेशन आॅफ इंडिया के महासचिव ओंकार सिंह ने प्रतियोगियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रविशंकर ने बताया कि प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। राज्य में माउंटेन बाइकिंग की असीम संभावनायें हैं।

इस प्रतियोगिता में कुुल 87 प्रतियोगी प्रतिभाग कर रहे हैं। इनमें 13 अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगी हैं। प्रतियोगिता में 12 महिला खिलाड़ी भी भाग ले रही हैं। इनमें तीन भारतीय महिला हैं। अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों में इंडोनेशिया, ईरान, मलेशिया, नेपाल, श्रीलंका, सिंगापुर और थाइलैंड के शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि 564 किमी का पवर्तीय रास्ता तय कर प्रतियोगी अंतिम दिन 25 अप्रैल को मंसूरी पहुंचेंगे। प्रतियोगिता का विधिवत समापन 26 अप्रैल को देहरादून में होगा। इस मौके पर विजयी प्रतियोगियों को सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद, एशियन डेवलपमेंट बैंक और साइकिल फेडरेशन आफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता उत्तराखंड के कई जिलों से होकर गुजरेगी।

जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया कि प्रतियोगी पहले दिन अल्मोड़ा पहुंचे हैं। प्रतियोगियों का अल्मोड़ा में भव्य स्वागत किया गया। प्रतियोगी शनिवार को कौसानी पहुंचेंगे। उसके अगले चरण में रूद्रप्रयाग, नई टिहरी, चिन्यालीसौड़ होते हुए अंतिम दिन मंसूरी पहुंचेंगे। इस दौरान प्रतियोगी 564 किमी की यात्रा तय करेंगे।

 

More News
सुनील नारायण ने आगामी टी-20 विश्वकप में खेलने की संभावनाओं को किया खारिज

सुनील नारायण ने आगामी टी-20 विश्वकप में खेलने की संभावनाओं को किया खारिज

23 Apr 2024 | 5:31 PM

कोलकाता 23 अप्रैल (वार्ता) वेस्टइंडीज ऑलराउंडर स्पिनर सुनील नारायण ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी-20 विश्वकप में खेलने की किसी भी संभावना को खारिज करते हुए कहा कि ‘अब दरवाजे बंद’ हो चुके है।

see more..
यशस्वी की शतकीय पारी ने मुंबई इंडियंस नौ विकेट से हराया

यशस्वी की शतकीय पारी ने मुंबई इंडियंस नौ विकेट से हराया

22 Apr 2024 | 11:59 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) संदीप शर्मा की 18 रन देकर पांच विकेट की घातक गेंदबाजी के बाद यशस्वी जायसवाल नाबाद (104) और संजू सैमसन नाबाद (38) की शानदार पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस को नौ विकेट हरा दिया है। यह राजस्थान की आठ मैचों में सातवीं जीत हैं।

see more..
युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

22 Apr 2024 | 11:14 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान रॉयल्स के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

see more..
image