Wednesday, Apr 24 2024 | Time 08:27 Hrs(IST)
image
खेल


अंपायरिंग से नाराज़ धोनी ने किया कटाक्ष

अंपायरिंग से नाराज़ धोनी ने किया कटाक्ष

दुबई, 26 सितंबर (वार्ता) भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में टाई रहे मैच में अंपायरिंग गलतियों को लेकर कटाक्ष किया है, हालांकि उन्होंने साथ ही कहा कि वह इस मामले में साफतौर पर कुछ नहीं कहेंगे नहीं तो उनपर जुर्माना लग सकता है।

अफगानिस्तान और भारत का मंगलवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ सुपर फोर मैच रोमांचक रूप से बराबरी पर समाप्त हुआ था। हालांकि इस मैच में अंपायरिंग गलतियां भी हुई थीं जिससे भारत को नुकसान हुआ। मैच के बाद धोनी ने कटाक्ष भरे शब्दों में कहा,“ इस मैच में कई रन आउट हुये और कुछ ऐसी चीजें हुईं जिसके बारे में मैं बात नहीं करना चाहता हूं क्योंकि मैं नहीं चाहता कि इसके बारे में बोलकर मुझपर जुर्माना लग जाये।”

दरअसल मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज़ और कप्तान धोनी तथा दिनेश कार्तिक को मैदानी अंपायर ग्रेगोरी ब्रेथवेट और अनीसुर रहमान ने पगबाधा आउट करार दिया जबकि टीवी रिप्ले में यह साफ था कि दोनों भारतीय बल्लेबाज़ों के मामले में गेंद स्टम्प से लगी ही नहीं। धोनी को जावेद अहमदी ने आठ रन पर और कार्तिक को मोहम्मद नबी ने 44 के स्कोर पर पगबाधा किया था।

भारतीय टीम 252 के स्कोर पर ऑल आउट हुई और मैच बराबरी पर समाप्त हो गया। लंबे अर्से बाद भारतीय टीम के लिये कप्तानी कर रहे धोनी ने कहा,“ मैच में जो स्थिति थी उसमें तो बराबरी पर रहना बुरा नहीं है क्योंकि टाई मैच हारने से तो काफी बेहतर है।”

 

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image