Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:37 Hrs(IST)
image
बिजनेस


अक्टूबर में खुदरा मु्द्रास्फीति की दर 4. 62 प्रतिशत पर

नयी दिल्ली 13 नवंबर (वार्ता) घरेलू खुदरा बाजार में साग सब्जी, मांस - मछली और दाल की कीमत बढ़ने से अक्टूबर 2019 में उपभोक्ता मूल्यों पर अाधारित मुद्रास्फीति की दर 4.62 प्रतिशत पर दर्ज की गयी है।
सरकार के बुधवार को यहां जारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2019 में खुदरा मुद्रास्फीति की दर 3.99 प्रतिशत रही थी। पिछले वर्ष के अक्टूबर में यह आंकड़ा 3.38 प्रतिशत पर दर्ज किया गया था।
आंकड़ों में बताया गया है कि अक्टूबर में खाद्य वर्ग की वस्तुओं में सब्जी की कीमतों में 26.10 प्रतिशत की तेजी आयी है। दालों की कीमतों में 11.72 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। इसके अलावा मांस - मछली के दाम 9.75 प्रतिशत चढ़े हैं। हालांकि ईंधन की कीमतों में 2.02 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।
आलोच्य माह में अनाज की कीमतों में 2.16 प्रतिशत, अंडा में 6.26 प्रतिशत, दूध एवं दुग्ध उत्पाद में 3.10 प्रतिशत, तेल एवं वसा में 1.98 प्रतिशत, फल में 4.08 प्रतिशत, चीनी में 1.33 प्रतिशत, मसाला में 3.86 प्रतिशत, शीतल पेय में 2.58 प्रतिशत और तैयार भोजन में 2.21 प्रतिशत की तेजी आयी है। इनके अलावा पान के दाम 3.92 प्रतिशत, परिधान 1.56 प्रतिशत, जूता 1.73 प्रतिशत और आवास 4.58 प्रतिशत बढ़े हैं।
सत्या
वार्ता
image