Thursday, Apr 18 2024 | Time 22:35 Hrs(IST)
image
राज्य


अखाड़ा परिषद ने कुंभ मेले में फर्जी बाबाओं के प्रवेश पर रोक की उठाई मांग

अखाड़ा परिषद ने कुंभ मेले में फर्जी बाबाओं के प्रवेश पर रोक की उठाई मांग

इलाहाबाद,21 सितम्बर (वार्ता) साधू संतों की जानमानी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने कुंभ 2019 में फर्जी बाबाओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग फिर से दोहराई है।

तीर्थराज प्रयाग में 2019 में लगने वाले कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर प्रयागराज मेला प्राधिकरण और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के बीच हुई शुक्रवार को एक समन्वय बैठक में परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने मेले में फर्जी बाबाओं की एंट्री बैन किये जाने की मांग फिर से की है।

श्री गिरी ने कहा कि अखाड़ा परिषद बाबा राम रहीम, आसाराम बापू, निर्मल बाबा, राधे मां, असीमानंद, सचिन दत्ता, वीरेंद्र दीक्षित, नारायण साईं, भीमानंद, त्रिकाल भवंता, चक्रपाणि महाराज और प्रमोद कृष्णम समेत बीस लोगों को फर्जी घोषित कर चुका है और इनकी सूची मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कुंभ मेला प्रशासन को सौंप दी गई है।

बैठक में श्री गिरी ने अखाड़ों में कराये जा रहे स्थायी निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर सख्त नाराजगी जताते हुए कहा है कि दीपावली के पर्व के बाद अखाड़ों में साधु-संतों के आने का सिलसिला शुरु हो जायेगा, लेकिन अब तक निर्माण कार्य पूरे नहीं हो पाया है।

 

image