Wednesday, Apr 24 2024 | Time 11:39 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन 21 से 31 दिसंबर तक रतलाम में

रतलाम, 11 दिसंबर(वार्ता) मध्यप्रदेश के रतलाम में 21 से 31 दिसंबर तक अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन होगा जिसमें बड़ी सख्या में किन्नर भाग लेंगे।
किन्नर गुरु रजनी बाई ने आज यहां चर्चा में बताया कि अपने गुरु बेबीनंदा जागीरदार की स्मृति में एवं आमजन द्वारा दिए जाने वाले नेग के बदले उनके परिवार की खुशहाली की कामना के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
सम्मेलन के प्रथम दिन आयोजन स्थल हीरा पैलेस से राम मंदिर तक कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो पुन: आयोजन स्थल पर समाप्त होगी। सम्मेलन की व्यस्था के लिए 11 सदस्यों की समिति गठित की है।
रजनी बाई ने बताया कि सम्मेलन में मध्यप्रदेश के अलावा मुंबई, पुणे, हैदराबाद, राजस्थान के जोधपुर, अजमेर,नागौर, गुजरात के सूरत,अहमदाबाद,राजकोट, कच्छ ,भुज एवं अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में किन्नर शामिल होंगे। रतलाम में तीसरी बार किन्नर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 10 दिवसीय सम्मेलन में अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। पहले दिन मूंग की दाल व चावल मिलाकर खिचड़ी बनेगी। समाज के पंच खिचड़ी खाकर सम्मेलन की शुरुआत करेंगे। चाक पूजन भी होगा और शहर में कलश यात्रा भी निकलेगी। कार्यक्रम में नाच गाने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, माता का जगराता, भंडारा आदि होंगे।
सं.व्यास
वार्ता
More News
कांग्रेस के डीएनए में है तुष्टिकरण एवं वोट बैंक की राजनीति-मोदी

कांग्रेस के डीएनए में है तुष्टिकरण एवं वोट बैंक की राजनीति-मोदी

23 Apr 2024 | 10:21 PM

सक्ती 23 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि तुष्टिकरण एवं वोटबैंक की राजनीति कांग्रेस के डीएनए में है और यही उसकी पहचान बन चुकी है।

see more..
image