Friday, Apr 19 2024 | Time 12:04 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अजमेर अस्पताल में सामान्य चिकित्सा व्यवस्थाएं शुरु

अजमेर 02 जून (वार्ता) राजस्थान में अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय को कोविड फ्री करते हुए आज से पुनः सामान्य चिकित्सा व्यवस्थाएं शुरू कर दी गई है।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि कोविड-19 के चलते अस्पताल के मुख्य भवन को पूरी तरह पिछले साठ दिनों सेअधिकृत कर अन्य बीमारियों का इलाज दूसरे भवनों में किया जा रहा था जिसके कारण मरीजों को परेशानी हो रही थी। आज से ओपीडी, इमरजेंसी के अलावा चिकित्सा विभाग के सभी आउटडोर व इंडोर को सैनेटाइज करें बाद पुराने स्वरूप में ला दिया गया है और अब सामान्यतः सभी बीमारियों का इलाज मुख्य भवन के विभिन्न विभागों में पूर्ववत चलेगा।
कोरोना के आने वाले मरीजों के लिए संक्रमित वार्ड के अलावा नवगठित केयर सेंटर में रखा जाएगा ताकि प्रतिदिन अन्य बीमारियों के सिलसिले में आने वाले हजारों की संख्या में मरीजों को असुविधा न हो। कोरोना से बचाव के उपाय के सवाल पर उन्होंने कहा कि अस्पताल के चारो प्रवेश द्वारों पर स्क्रीनिंग मशीनों के साथ गार्ड मौजूद रहेगा ताकि किसी संदिग्ध को अस्पताल में प्रवेश से पहले ही अलग कर लिया जाएगा और जरूरत पड़ने पर संक्रमित वार्ड में इलाज के लिए भेजा जाएगा।
अनुराग जोरा
वार्ता
More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
image