Friday, Apr 26 2024 | Time 01:12 Hrs(IST)
image
बिजनेस


अजमेरा की बिक्री में 82 प्रतिशत का उछाल

मुंबई, 07 अक्टूबर (वार्ता) रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में कार्य करने वाली कंपनी अजमेरा ने वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में 82 प्रतिशत अधिक 166 करोड़ रुपये की बिक्री की। इससे एक वर्ष पूर्व समान अवधि में कंपनी ने 91 करोड़ रुपये की बिक्री की थी।
अजमेरा ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी ने मात्रा के हिसाब से 79,976 वर्ग फुट क्षेत्रफल की बिक्री की। यह वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही के 53,801 वर्ग फुट से 49 प्रतिशत अधिक है।
अजमेरा ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 102 करोड़ रुपये का संग्रह किया।
कंपनी के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में 181 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 566 करोड़ रुपये की बिक्री हुई। इस दौरान 106 प्रतिशत के उछाल के साथ 2,37,415 वर्ग फुट क्षेत्रफल की बिक्री की गयी।
आलोच्य छमाही में कंपनी ने 312 करोड़ रुपये का धन संग्रह किया।
अभिषेक.श्रवण
वार्ता
More News
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image