Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:34 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अजमेर में 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित

अजमेर 25 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के अजमेर में आज 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित किया गया।
जिला कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों ने मतदान करने की शपथ ली। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने शपथ दिलाने के बाद सभी को मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया और मतदाताओं को भी प्रेरणा दी कि वे समय समय पर चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस मौके पर एक लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाशचंद शर्मा ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय व राज्य निर्वाचन विभाग चुनाव के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने का भर्सक प्रयास करता है जिसका मकसद यही होता है कि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
उन्होंने कहा कि मतदान प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। उन्हें इसका इस्तेमाल करना चाहिए। जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में नहीं है वे भी पहले अपना नाम जुड़वाने के प्रति जागरूक हो और फिर आवश्यक रूप से मतदान करें।


अनुराग रामसिंह
वार्ता
image