Friday, Apr 19 2024 | Time 18:36 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अजमेर में तीसरे चरण का मतदान 53.95 प्रतिशत रहा

अजमेर 01 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान में पंचायत राज चुनाव के तीसरे चरण में अजमेर जिले की दो पंचायत समितियों में हुए मतदान का अंतिम प्रतिशत 53.95 प्रतिशत रहा।
जिला निर्वाचन कार्यालय अधिकृत सूत्रों के अनुसार मसूदा पंचायत समिति में 55.91 प्रतिशत तथा जवाजा पंचायत समिति 50.56 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस तरह दोनों पंचायत समितियों का कुल औसत मतदान प्रतिशत 53.95 प्रतिशत रहा।
उल्लेखनीय है कि अजमेर जिले में मतदान प्रतिशत का ग्राफ अलग अलग चरणों में गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। प्रथम चरण की चार पंचायत समितियों में 59.73 प्रतिशत, द्वितीय चरण की तीन पंचायत समितियों में 58.65 प्रतिशत तथा आज दो पंचायत समितियों में 53.95 प्रतिशत मतदान हुआ।
इस बीच अजमेर देहात भाजपा के मीडिया प्रभारी मोहित जैन ने गिरते हुए मतदान प्रतिशत पर सवाल खड़े करते हुए इसे प्रशासन की उदासीनता करार देते हुए मांग की है कि प्रशासन चौथे चरण में मतदाता को जागरूक करते हुए मतदान के लिये प्रेरित करें।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image