Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:32 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अजमेर में सालाना उर्स में कमेटी पहले की तरह व्यवस्था करेगी-पठान

अजमेर में सालाना उर्स में कमेटी पहले की तरह व्यवस्था करेगी-पठान

अजमेर, 28 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह कमेटी के सदर अमीन पठान ने कहा है कि ख्वाजा साहब के 808वें सालाना उर्स में दरगाह कमेटी प्रबंधन पहले की तरह व्यवस्था करेगी।

श्री पठान आज दरगाह गेस्ट हाउस में उर्स तैयारियों के संबंध में दरगाह कमेटी की बैठक ले रहे थे जिसमें दौराने उर्स नवाचारों एवं अन्य प्रयासों पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि प्रयास रहेगा कि जायरीनों को उर्स से पूर्व खानकाह में शौचालयों का लाभ दिलाया जा सके। इतना ही नहीं महरौली शरीफ से अजमेर पैदल आने वाले मलंग हजरात के लिए चिकित्सा वाहन के साथ साथ फल, पानी इत्यादि की पूरे रास्ते व्यवस्था रहेगी।

श्री बैठक में पठान ने भरोसा जताया कि हमारी मांग और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा वित्त मंत्रालय को की गई सिफारिश के बाद हमें पांच करोड़ रुपए का विशेष बजट आवंटित हो जाएगा। बैठक में नायब सदर शाहिद हुसैन रिजवी, सदस्य सैयद बाबर अशरफ, फारूखे आजम, मुन्नवर खान, सैयद वसीम राहत अली के अलावा नाजिम शकील अहमद भी मौजूद रहे।

ख्वाजा साहब का 808वां सालाना उर्स अगले महीने शुरू हो रहा है।

अनुराग सुनील

वार्ता

image