Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:28 Hrs(IST)
image
बिजनेस


अडानी एंटरप्राइजेज शेयर निर्गम में देशी- विदेशी संस्थागत निवेशकों का विश्वास मजबूत

अडानी एंटरप्राइजेज शेयर निर्गम में देशी- विदेशी संस्थागत निवेशकों का विश्वास मजबूत

नयी दिल्ली 29 जनवरी (वार्ता) अडानी समूह के बारे में एक अमेरिकी सटोरिया कंपनी की प्रतिकूल रिपोर्ट के बावजूद समूह की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के अनुवर्ती शेयर निर्गम (एपीओ) में एलआईसी सहित देश-विदेश के संस्थागत निवेशकों का विश्वास मजबूत दिखता है।

बाजार के सूत्रों के अनुसार अडानी इंटरप्राइजेज के एफपीओ में एंकर निवेशकों से उनके लिए आरक्षित शेयरों के डेढ़ गुने के बराबर बोलना मिली थीं।

कंपनी ने 22 एंकर निवेशकों को कुल 6,000 रुपए मूल्य के शेयर आवंटित किए हैं। बाजार से मिली जानकारी के अनुसार इस 20,000 करोड़ रुपए के इस शेयर निर्गम में एंकर निवेशकों की ओर से 9,000 करोड़ के शेयरों की मांग आई थी।

अडानी एंटरप्राइजेज द्वारा शेयर बाजार को दी गई सूचना के अनुसार एंकर निवेशकों में मेबैंक सिक्योरिटीज , एलआईसी, एचडीएफसी लाइफ ,अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एम्पलाइज पेंशन फंड ,एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अल मेहवार कमर्शियल इन्वेस्टमेंट, एबीएस डायरेक्ट इक्विटी फंड, बीएनपी परिबा आर्बिट्राज, सोसाइटी जनरल, गोल्डमैन सैश इन्वेस्टमेंट मारीशस, कोहेसिअन, जूपिटर इंडिया फंड, डोवटेल इंडिया फंड और सोफ़ा सिक्योरिटीज यूरोप जैसे निवेशक शामिल हैं।

कंपनी द्वारा बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने इस एफपीओ में 3276 रुपए के भाव पर 4,68,320 शेयर प्राप्त किया है । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एम्पलाइज पेंशन फंड को इसी भाव पर 3,05,248 , एलआईसी कारपोरेशन को 9 लाख 15,739 , एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस को 61,048 , बीएनपी परिबा आर्बिट्राज को 7,63,128 , सोसाइट जनरले द्वारा को इसी भाव पर 3,05,252 तथा जूपिटर इंडिया फंड को 2,08,448 शेयर आवंटित किए गए हैं।

इस निर्गम में एंकर निवेशकों ने आवेदन के समय प्रस्तावित आवंटन मूल्य के 50 प्रतिशत के बराबर राशि जमा कराई है।

गौरतलब है कि अमेरिकी सट्टा कंपनी हिन्डेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अडानी इंटरप्राइजेज का पिछले कार्य दिवस को बाजार बंद होने के समय 2762 रुपए पर आ गया जबकि इस एफपीओ में आवेदन के लिए मूल्य 3212 से 3276 रुपए प्रति शेयर के दायरे में रखा गया है।

यह एफपीओ 31 जनवरी को बंद हो रहा है।

मनोहर.संजय

वार्ता

More News
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image