Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:34 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


अदिति सिंह हुयी थी हादसे का शिकार . पुलिस

रायबरेली 19 जुलाई (वार्ता) कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पर बीती मई में हुये हमले को नकारते हुये उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसे महज दुर्घटना करार दिया है।
पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि अदिति सिंह पर हमला नहीं किया गया था, बल्कि वह दुर्घटना में घायल हुई थीं।
गौरतलब है कि इस चर्चित प्रकरण में विधायक अदिति सिंह की गाड़ी टोल प्लाजा के पास पलट गयी थी। इस मामले में कांग्रेस विधायक 25 मई को हरचंदपुर थाने में लिखित तहरीर देकर रायबरेली से संसदीय चुनाव में सोनिया गांधी के प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह और उनके भाई जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह सहित कई अन्य अज्ञात के विरुद्ध चौदह मई को अपनी गाड़ी और खुद पर जानलेवा हमला किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था।
घटना के बाद भाजपा एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि चौदह मई को रायबरेली के जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर घटित घटनाक्रम को गलत तरीके से पेश किया गया है। राजनीतिक फायदा लेने के उद्देश्य से कांग्रेस और सपा के नेताओं ने इसे मीडिया के सामने गलत रूप से पेश किया। यह सिर्फ सरकार को बदनाम करने की साजिश है, उनके विरुद्ध आरोप झूठे है जबकि सच्चाई कुछ और है।
सदर विधायक पर हमले को गलत ठहराते हुए जांच के आधार पर जो तथाकथित कहानी और तथ्य सामने आए उसके अनुसार रायबरेली सदर की विधायक अदिति सिंह लखनऊ से रायबरेली जा रही थीं कि कठवारा से आगे राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पतली सड़क नया पुरवा से आकर हाईवे पर मिलती है जो दूर से कम दिखाई पड़ती है, उस पतली सड़क से अचानक एक मोटरसाइकिल हाईवे पर आ गई थी और विधायक की गाड़ी जो बहुत अधिक गति में थी, को अनियंत्रित होकर पहले एक राहगीर की गाड़ी ने टक्कर मारी, जो दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
उस टक्कर के बाद विधायक के पीछे चल रही उन्हीं की गाड़ियों ने विधायक की गाड़ी में जोरदार टक्कर मारी, जिससे विधायक की गाड़ी पलट गई और उनकी गाड़ी को टक्कर मारने वाली गाड़ी भी पलट गई। इसमें विधायक को मामूली चोटें आई और विधायक की गाड़ी में बैठे जिला पंचायत सदस्य राकेश अवस्थी को भी चोटें आईं। कहा गया कि इन दोनों लोगों को विधायक की गाड़ी से आस-पास के लोगों ने दौड़कर निकाला।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
image