Friday, Apr 19 2024 | Time 19:04 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


अधिकारियों ने गोयल, उनकी पत्नी को देश से बाहर जाने से रोका

मुंबई 25 मई (वार्ता) जेट एयरवेज के संस्थापक एवं पूर्व अध्यक्ष नरेश गोयल तथा उनकी पत्नी को शनिवार को विदेश जाते समय में मुंबई हवाई अड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने रोक दिया।
सूत्रों ने बताया कि सूत्रोें के अनुसार श्री गोयल दुवई होते हुए लंदन जाने वाले विमान में सवार थे। श्री गोयल के खिलाफ यह कार्रवाई जेट एयरवेज संकट को लेकर की गयी है।
अमिरात्स एयरवेज के एक प्रवक्ता ने बाद में बताया कि विदेश जा रहे श्री गोयल और उनकी पत्नी को देश से बाहर जाने से रोक दिया गया है। एयरलाइन अधिकारियों के साथ सहयोग करने और देश के कानून को मानने के लिए वाध्य है।
उल्लेखनीय है कि जेट एयरवेज कर्ज में डूबी हुई है। उस पर 8,500 करोड़ का ऋण है और धन की कमी के कारण जेट एयरवेज ने 17 अप्रैल से अपनी सभी उड़ाने स्थगित कर दी है। साथ ही उसके कर्मचारियों को गत जनवरी महीने से वेतन नहीं मिला है।
संतोष टंडन
वार्ता
image