Wednesday, Apr 24 2024 | Time 21:49 Hrs(IST)
image
राज्य


अधिकारियों पर भाजपा के पक्ष में कार्य करने का आरोप

भोपाल, 21 सितंबर (वार्ता) कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के प्रवक्ता जे पी धनोपिया ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार के कुछ अधिकारी कर्मचारी सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में कार्य कर रहे हैं।
श्री धनोपिया ने इस संबंध में राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बी एल कांताराव से शिकायत करते हुए सागर जिले की शाहपुरा नगर परिषद के एक दस्तावेज को हवाला दिया है। इस दस्तावेज में परिषद की ओर से कहा गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन हितग्राहियों के आवास पूर्ण हो चुके हैं, उन आवास की बाहरी दीवारों पर हल्के आरेंज रंग से पुतायी करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा उसमें मेंहदी रंग की पट्टी भी पुतायी के जरिए बनवाने के लिए कहा गया है।
श्री धनोपिया ने कहा कि यह दोनों रंग सत्तारूढ़ दल भाजपा से संबंधित हैं और अधिकारी दबाव में इस तरह के निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस तरह की प्रवृत्ति पर रोक लगाने की मांग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की है।
प्रशांत
वार्ता
image