Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:22 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


अनंतनाग में हिजबुल के दो अातंकवादी मारे गये

श्रीनगर 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान मुठभेड में गुरुवार को हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकवादियों को मार गिराया।
आधिकारिम सुत्रों ने बताया कि अनंतनाग में कुछ इलाकों में प्रतिबंध लगा दिया है और किसी भी प्रकार की अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए एहतियातन इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी गयी हैं।
सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसआेजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने संयुक्त रूप से आज तड़के बिजेबहारा के बागेनदेर मोहल्ला में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।
सुरक्षा बलों ने घटना स्थल से बाहर की ओर जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया और घर-घर की तलाशी लेनी शुरू कर दी। इस दौरान एक घर में छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि घटना स्थल से दोनाें आतंकवादियों के शव, हथियार तथा गोलाबारूद को बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की पहचान बिजबेहरा के जीरपोरा निवासी सफदर अमीन भट (25) और अनंतनाग के एस के कॉलोनी निवासी बुरहान अहमद गनई उर्फ सैफुल्लाह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि भट 12 मई 2017 को हिज्बुल मुजाहिद्दीन शामिल हुआ था, जबकि फिजियोथेरेपी से स्तानक का छात्र सैफुल्लाह 24 जून 2018 से आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय था।
उन्होंने बताया कि मारे गये आतंकवादियों के पास से दो एके राइफल्स और एक सेल्फ लोडिंग राइफल बरामद हुआ है।
उप्रेती, संतोष
वार्ता
More News
जम्मू कश्मीर डीजीपी के साथ तस्वीरें पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों से सतर्क रहने की अपील

जम्मू कश्मीर डीजीपी के साथ तस्वीरें पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों से सतर्क रहने की अपील

24 Apr 2024 | 7:27 PM

श्रीनगर, 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को आम जनता से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिना अनुमति के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के साथ तस्वीरें पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों से सतर्क रहने की अपील की।

see more..
image