Friday, Apr 19 2024 | Time 14:10 Hrs(IST)
image
खेल


अनु ने भाला फेंक में जीता रजत, पारुल को 5000 मीटर में कांस्य

अनु ने भाला फेंक में जीता रजत, पारुल को 5000 मीटर में कांस्य

दोहा, 21 अप्रैल (वार्ता) भारत की अनु रानी ने 23वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रविवार को महिला भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीत लिया जबकि पारुल चौधरी ने महिला 5000 मीटर स्पर्धा में देश को कांस्य पदक दिलाया।

अनु ने खलीफा स्टेडियम में 60.22 मीटर की थ्रो के साथ रजत हासिल किया। पारुल ने हमवतन संजीविनी जाधव को अंतिम लैप में पीछे छोड़ कर कांस्य अपने नाम किया। पारुल ने 15:36.03 का अपना सर्वश्रेष्ठ समय निकाला।

अनु ने अपने पहले ही प्रयास में 60 मीटर की दूरी पार कर ली जो उन्हें रजत दिलाने के लिए काफी थी। भारत की शर्मीला कुमारी को सातवां स्थान मिला। चीन को इस स्पर्धा का स्वर्ण मिला।

स्टार फर्राटा धाविका दुती चंद ने को 100 मीटर की हीट में 11.28 सेकंड का समय निकालकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना दिया। दुती ने 11.28 सेकंड का समय लेकर पिछले वर्ष गुवाहाटी में बनाये 11.29 सेकंड के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा। लेकिन जूनियर विश्व चैंपियन और एशियाई खेलों की रजत विजेता हिमा दास को पीठ दर्द के कारण 400 मीटर के सेमीफाइनल में बाहर हो जाना पड़ा। हिमा इस परेशानी के कारण अपनी रेस पूरी नहीं कर पायीं।

महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में एक अन्य भारतीय एमआर पूवम्मा ने 52.46 सेकंड का समय निकालकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। मोहम्मद अनस ने पुरुष 400 मीटर दौड़ में 46.36 सेकंड का समय लेकर अपनी हीट में तीसरा स्थान लेते हुए सेमीफाइनल में जगह बनायीं।

अरोकिया राजीव ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली। उन्होंने 46.25 सेकंड का समय लेकर अपनी हीट जीती हालांकि 200 मीटर तक वह पांचवें स्थान पर थे। जिनसन जॉनसन और मोहम्मद अफसल ने 800 मीटर के सेमीफाइनल में जगह बना ली।

 

More News
चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

18 Apr 2024 | 11:56 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) लगातार दो मैचों में पराजय का सामना करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पटखनी देकर अपने मनोबल को ऊंचा करने करने के लिये जी जान झोंकने को तैयार है।

see more..
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
image