Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:14 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अनुभूति कैंप के दूसरे दिन आयोजित किए जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम

उमरिया, 16 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के उमरिया जिले स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आयोजित ‘अनुभूति कैंप’ के दूसरे दिन आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को वन एवं पर्यावरण के प्रति जागरुक किया जाएगा। कल इस कार्यक्रम का ताला में विधिवत शुभारंभ किया गया था।
बांधवगढ़ नेशनल पार्क के सूत्रों ने बताया कि मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड एवं बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व प्रबंधन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस अनुभूति कैम्प का आयोजन किया गया है। इसमें उमरिया जिले के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के छात्र छात्राएं हिस्सा लेंगे। 15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच आयोजित इस कैंप में लगभग 22 सौ छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं।
कैंप में बच्चों को जंगल अनुभूति कराई जाएगी जिसमें पक्षी दर्शन नेचर ट्रेल वन्य प्राणी, पर्यावरण संरक्षण के विषय मे जागरूक किया जाएगा। इस दौरान छात्रों के बीच पर्यावरण जागरूकता विषय पर जंगल में ही चित्रकला, निबंध, वादविवाद, गीत संगीत प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। प्रतिभागी छात्र छात्राओं को ‘नेचर वॉलंटियर ‘ के रूप में चयनित किया जाएगा, जो समाज में वन एवं वन्य जीव संरक्षण की चेतना का संदेश देंगे।
सं बघेल
वार्ता
More News
प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

24 Apr 2024 | 9:17 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 25 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

see more..
image