Friday, Mar 29 2024 | Time 18:40 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


अन्य राज्यों की तुलना में बंगाल का प्रदर्शन बेहतर: ममता

अन्य राज्यों की तुलना में बंगाल का प्रदर्शन बेहतर: ममता

कोलकाता 04 जुलाई (वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि कोरोना की महामारी और गत मई के तीसरे सप्ताह में आए चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ की आपदा जैसी दोहरी चुनौतियों के बावजूद उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा जैसे अन्य राज्यों की तुलना में बंगाल का प्रदर्शन काफी बेहतर है।

सुश्री बनर्जी ने ट्विटर हैंडल पर लिखा , “ हमने कोरोना को नियंत्रित करने और ‘अम्फान’ की तबाही के परिप्रेक्ष्य में मजबूत आर्थिक कदम उठाए हैं।”

उल्लेखनीय है कि सेंटर फॉर मानीटरिंग इंडियन इकोनामी(सीएमआईई) के आंकड़ों के मुताबिक देश के समृद्ध और औद्याेगिक राज्यों की तुलना में बंगाल में बेराजगारी दर कम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएमआईई के मुताबिक बेराजगारी की दर उत्तर प्रदेश में 9.6 प्रतिशत और हरियाणा में 33.6 प्रतिशत है जबकि बंगाल में यह दर 6.5 प्रतिशत है।राज्य के वित्त एवं उद्योग मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि बंगाल प्रत्येक माह अपने लक्ष्य को हासिल कर रहा है।

टंडन

वार्ता

image