Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:04 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अनियमितता के आरोप में कार्यपालन यंत्री निलंबित

उज्जैन, 27 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के उज्जैन के संभाग आयुक्त ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को कार्य में गंभीर लापरवाही एवं अनियमितता के आरोप में निलंबित कर दिया है।
अाधिकारिक जानकारी के अनुसार संभाग आयुक्त आनंद कुमार शर्मा ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री राजेश कुमार श्रीवास्तव को शासकीय कार्य में गंभीर लापरवाही और अनियमितता के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के साथ ही अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उज्जैन मण्डल को जांच उपरान्त उक्त प्रकरण में अपचारी अधिकारी के विरूद्ध आरोप-पत्र और आधार-पत्र एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
श्रीवास्तव के निलम्बन काल में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा का कार्यभार अरूण कुमार जैन कार्यपालन यंत्री कार्यालय अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को स्वकार्य के साथ सौंपा गया है। निलंबन आदेश के प्रभावशीलता के दौरान श्रीवास्तव का मुख्यालय कार्यालय अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा होगा।
सं बघेल
वार्ता
image