Friday, Apr 26 2024 | Time 03:28 Hrs(IST)
image
दुनिया


अफगानिस्तान में 15 आतंकवादी मारे गये

काबुल 23 नवंबर (वार्ता) अफगानिस्तान के मध्य उरुजगन प्रांत में सरकारी सुरक्षा बलों की ओर से किये गये हवाई हमले में कम से कम 15 तालिबानी आतंकवादी मारे गये हैं तथा 13 अन्य घायल हुए हैं।
यह जानकारी प्रांतीय गर्वनर के प्रवक्ता अहमद शाह साहिल ने सोमवार को दी। उन्होंने कहा, "तालिबानी आतंकवादियों ने गत रात गिजाब जिले में सुरक्षा बलों की चौकियों पर हमला किया। इसके बाद वायु सेना ने आतंकवादियों के गुप्त ठिकानों को लक्षित करके हमला किया। इस हमले में एक तालिबानी कमांड सहिंत 15 आतंकवादी मारे गये तथा 13 अन्य घायल हो गये। इस हमले में दो तालिबानी कमांड सहित 13 अन्य घायल हुए हैं।"
तालिबानी ने हालांकि अभी तक इस हमले को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है। गिजाब जिले के एक सूत्र ने बताया कि वायु सेना ने सयदन गांव में हवाई किये। सूत्र के अनुसार इस हमले में दो बच्चों तथा एक महिला की मौत हुयी है जबकि उरुजगन के अधिकारियों ने नागरिकों के हताहत होने के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।
संतोष आशा
वार्ता
image