Friday, Apr 26 2024 | Time 04:11 Hrs(IST)
image
दुनिया


अफगानिस्तान में आईएस के दो आतंकवादी मारे गये

काबुल, 02 जून (वार्ता) अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने पूर्वी नांगरहार प्रांत में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक ठिकाने पर छापेमारी के दौरान दो लोगों को मार गिराया। अफगानिस्तान की बख्तार समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी ने अज्ञात स्थानीय स्रोतों के हवाले से बताया कि देश की काउंटर-इंटेलिजेंस एजेंसी के कर्मियों ने गुरुवार रात वाच टांगी इलाके में आईएस के सशस्त्र समूह के ठिकाने पर धावा बोल दिया, इस दौरान संगठन के एक कमांडर सहित दो आतंकवादियों की मौत हो गयी।
अफगानिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने युद्धग्रस्त इस एशियाई देश में सशस्त्र विरोधियों को नेस्तनाबूद करने की कसम
खाते हुए प्रतिद्वंद्वी आईएस संगठन को गंभीर खतरा करार दिया है। अफगान सुरक्षा बलों ने पिछले चार महीनों में राजधानी काबुल, उत्तरी मजार-ए-शरीफ शहर और पूर्वी नंगरहार प्रांत में अभियानों में 12 से अधिक आईएस लड़ाकों को मार गिराया है।
श्रद्धा श्रवण
वार्ता
image