Friday, Apr 26 2024 | Time 05:11 Hrs(IST)
image
दुनिया


अफगानिस्तान में कोरोना के 15000 से अधिक मामले

काबुल 31 मई (वार्ता) अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 680 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 15205 हो गयी।
जन स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि इस दौरान आठ लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 257 हो गयी जबकि 25 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद महामारी से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 1328 हो गयी है।
देश में अब तक 38460 लोगों की कोरोना संबंधी जांच की जा चुकी है।
नये मामलों में राजधानी काबुल से सबसे अधिक 371 मामले सामने आये हैं जबकि हेरात से 111 मामले, बाल्ख से 75, समनगन से 33 और नांगरहार से 22 मामले दर्ज किये गये हैं।
स्वास्थ्य उप मंत्री वाहिद मजरूह ने नागरिकों से मंत्रालय की ओर से अधिकृत दवाओं का ही प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने कोरोना महामारी से लड़ाई में सरकारी एजेंसियों से सहयोग करने की लोगों से भावुक अपील करते हुए कहा कि कोरोना के फैलाव को नियंत्रित करने में सहयोग आखिरी उम्मीद है।
संजय जितेन्द्र
वार्ता
image