Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:31 Hrs(IST)
image
दुनिया


अफगानिस्तान में कमांडर समेत 24 आतंकवादियों ने किया आत्मसमर्पण

फैजाबाद, 16 सितंबर (वार्ता) अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत बदख्शन में कमांडर समेत 24 आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।
सेना ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा,“ बदख्शन प्रांत के यमगन जिले में रविवार शाम को आतंकवादी संगठन तालिबान के 24 आतंकवदियों ने हथियारों के साथ सेना के समक्ष आत्मसमर्पण किया।”
बयान में कहा गया कि आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवादियों में प्रमुख कमांडर कारी सुलतान भी शामिल हैं।
समर्पण करने के बाद आतंकवादी कारी सुलतान ने एक बयान में कहा, “ तालिबान के आतंकवादी गलत रास्ते पर चल रहे हैं। उनकी लड़ाई से अफगानिस्तान के नागरिकों को नुकसान पंहुचा है जिसकी वजह से हमने इस गलत रास्ते को छोड़ने का फैसला किया है।”
सुलतान ने तालिबान के अन्य सदस्यों से भी आतंकवाद के रास्ते को छोड़ सही रास्ते पर चलने का आग्रह किया।
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को भी 41 आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण किया था। तखर और कुनार प्रांत में इस महीने में अब तक 200 आतंकवादियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।
जतिन.श्रवण
वार्ता
image